इस EV कंपनी मे हाल ही में प्री-सीरीज B फंडिंग राउंड में 85 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके बाद कंपनी ने FY26 तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है। यह पूंजी कंपनी के अगले ग्रोथ फेज और EV मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली है।
फंडिंग डील की पूरी डिटेल
बेंगलुरु बेस्ड EV टू-व्हीलर स्टार्टअप Oben Electric ने प्री-सीरीज B राउंड में 85 करोड़ रुपये की नई फंडिंग हासिल की है। कंपनी इस कैपिटल का इस्तेमाल रिटेल एक्सपैंशन, नए शोरूम खोलने, ब्रांड विजिबिलिटी बढ़ाने और प्रोडक्ट डेवलपमेंट को तेज करने के लिए करेगी। मैनेजमेंट के मुताबिक, यह निवेश कंपनी के बिजनेस मॉडल, टेक्नोलॉजी और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ प्लान पर इन्वेस्टर्स के मजबूत भरोसे को दिखाता है।
Read More : Railway PSU के इस दिग्गज कंपनी मिले महीने भर में 5 बड़े आर्डर! डिस्काउंट पर शेयर, आएगी बड़ी तेजी..
2026 तक 100 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट
Oben Electric ने आधिकारिक तौर पर FY26 में 100 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है। कंपनी का कहना है कि नए फंड से प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और डीलर नेटवर्क मजबूत होगा, जिससे अगले 1–2 साल में सेल्स में मल्टीफोल्ड ग्रोथ दिखाई दे सकती है। इसके साथ ही कंपनी मार्च 2026 तक COGS (Cost of Goods Sold) लेवल पर ब्रेक-ईवन और 2027 तक EBITDA ब्रेक-ईवन हासिल करने की प्लानिंग कर रही है, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी के लिहाज से बड़ा माइलस्टोन है।
Read More : Vodafone Idea Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर और प्राइस
कंपनी फिलहाल अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल Oben Rorr पर फोकस कर रही है। Oben Rorr में 4.4 kWh बैटरी दी गई है, जो IDC साइकिल के हिसाब से लगभग 187 किमी की रेंज, 100 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 0 से 80% तक फास्ट चार्जिंग सिर्फ 2 घंटे में उपलब्ध कराती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.49–1.50 लाख रुपये रखी गई है, जो परफॉर्मेंस सेगमेंट के EV टू-व्हीलर के लिए कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग मानी जा रही है।
भारत के EV टू-व्हीलर मार्केट में ग्रोथ के मौके
भारत का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार तेजी से बढ़ रहा है और 2024 में इसका साइज लगभग 681 मिलियन डॉलर के आसपास अनुमानित किया गया है, जो 2030 तक करीब दोगुना से ज्यादा होने की संभावना है। EV टू-व्हीलर सेगमेंट में हाई-स्पीड स्कूटर और मोटरसाइकिल की डिमांड बढ़ रही है और सरकार भी 2030 तक ई-टू-व्हीलर की हिस्सेदारी में तेज बढ़ोतरी का टारगेट रखे हुए है। EV सेल्स FY25 में 16.9% की वृद्धि के साथ लगभग 1.97 मिलियन यूनिट तक पहुंच चुकी हैं, जो Oben Electric जैसी कंपनियों के लिए मजबूत डिमांड बेस तैयार करती हैं।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ होता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें। हम जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं देते







